दरभंगा:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर जिला भजापा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. नगर विधायक संजय सरावगी इस रैली में 50 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल हुए. उन्होंने इस रैली को ऐतिहासिक बताया.
दरभंगा: BJP विधायक ने वर्चुअल रैली को बताया ऐतिहासिक, राजद के कार्यक्रम पर साधा निशाना - Self-reliant india scheme
राजद के थाली पीटो कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लॉकडाउन लागू होने से पहले पीएम मोदी के आवाह्न पर पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वारियर्स के सम्मान में थाली बजाई थी. राजद के लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं.
'कोरोना वारियर्स का माजक उड़ा रही राजद'
राजद के थाली पिटो कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लॉकडाउन लागू होने से पहले पीएम मोदी के आवाह्न पर पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वारियर्स के सम्मान में थाली बजाई थी. राजद के लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विपक्ष के 15 साल के पाप के कारण राजद के लोग छाती पीट रहे हैं.
'बीजेपी का कदम ऐतिहासिक'
भाजपा नेता संजय सरावगी ने कहा कि कोरोना के संकट काल मे तकनीक के माध्यम से हुई बीजेपी की यह वर्चुअल जनसंवाद रैली ऐतिहासिक है. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कोरोना संकट को देश कैसे अवसर में बदल रहा है. उन्होंने रैली में एक बार भी राजनीतिक या चुनावी बातें नहीं की. सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना से देश के बेरोजगारों को रोजगारी मिलेगी.