दरभंगा: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. मिथिलेश तिवारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी का नाम लिये बगैर कहा कि उनके देश स्तर के नेता दिन भर खुद चोरी करते हैं और देश के चौकीदार को दिन भर गाली देते हैं. जबकि उनके समर्थक चुनाव में विघ्न पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पता नहीं है कि एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का नेतृत्व खड़ा है.
कांग्रेसी नेता दिनभर खुद चोरी करते हैं और देश के चौकीदार को गाली देते हैं- मिथिलेश तिवारी - लालू प्रसाद, शहाबुद्दीन और प्रभुनाथ सिंह
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा उनके समर्थक चुनाव में विघ्न पैदा करना चाहते हैं.
मिथिलेश तिवारी ने लालू प्रसाद, शहाबुद्दीन और प्रभुनाथ सिंह का नाम लिये बिना कहा कि बिहार में चुनाव लड़ रहे नेता होटवार जेल से लड़ रहे हैं. जबकि महराजगंज से चुनाव लड़ने वाले हजारीबाग से और सिवान वाले तिहाड़ से चुनाव लड़ रहे हैं. इनका साथ देने वाले गुंडे मवाली हैं. जबकि देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.
एनडीए के कई नेता थे मौजूद
इस प्रेस कांफ्रेंस में जाले से विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जीबेश कुमार, नगर विधायक संजय सरावगी, जदयू से हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी और बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी भी मौजूद थे.