बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने जरूरतमंदों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण, कहा- लॉकडाउन का करें पालन - बीजेपी नेता

डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर यह भोजन सामग्री का लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री कोई भी काम बहुत सोच-समझकर करते हैं.

दरभंगा
राहत

By

Published : Apr 30, 2020, 1:30 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 3 मई तक लॉक डाउन हैं. इस दौरान सभी लोग अपने घरो में रहकर सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सके. वहीं, लॉकडाउन में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों की ओर से जरूरतमंद की लगातार मदद की जा रही है.

इसी क्रम में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बेगूसराय जिला प्रभारी डॉ. मुरारी मोहन झा ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

राहत सामग्री की पैकिंग करते लोग

राहत सामग्री का किया वितरण
भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बेगूसराय जिला प्रभारी डॉ. मुरारी मोहन झा ने लॉकडाउन को देखते हुए गरीब, असहाय लोगों के लिए आटा, दाल, चावल, सरसों तेल आदि भोजन सामाग्री का वितरण किया. उन्होंने बहादुरपुर प्रखंड के गोविन्दपुर बम्बईया चौक पर राहत सामग्री का विरण किया.

राहत सामग्री बांटते बीजेपी नेता

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज संकट की इस घड़ी में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. इसकी कोशिश की जा रही है. इसलिए हम ऐसे सभी गरीब, असहाय और खासकर जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसे सभी लोगों को भोजन सामाग्री उपलब्ध करा रहे हैं.

लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील
डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर यह भोजन सामग्री का लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री कोई भी काम बहुत सोच-समझकर करते हैं. इसलिए उन्होंने खतरे को देखते हुए ठीक समय पर लॉकडाउन लागू कर देश की जनता को बहुत बड़ी क्षति होने से बचाया.

वहीं, उन्होंने जिलावासियों से प्रधानमंत्री की अपील पर 3 मई तक लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने को कहा. ताकि इस संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details