दरभंगा: बीजेपी के विजयी प्रत्याश संजय सरावगी पांचवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं. दरभंगा शहरी विधानसभा सीट की 439 ईवीएम में बंद मतों की गिनती शहर के शिवधारा स्थित बाजार समिति में पूरी हो गई. बीजेपी के संजय सरावगी ने एक बार फिर चुनाव जीत लिया है.
दरभंगा: RJD उम्मीदवार को हराकर बीजेपी के संजय सरावगी 5वीं बार बने विधायक - बिहार में 243 विधानसभा सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ रहा है. दरभंगा में भी एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है. दरभंगा शहर से बीजेपी के संजय सरावगी ने आरजेडी के अमरनाथ गामी को हराया. और पांचवीं बार बने विधायक चुने गए हैं.
बीजेपी और आरजेडी में हुई कांटे की टक्कर
दरभंगा शहरी विधानसभा सीट से 19 प्रत्याशियों ने चुनावी दंगल में हिस्सा लिया था. यहां एनडीए से बीजेपी के संजय सरावगी और महागठबंधन से आरजेडी के उम्मीदवार अमरनाथ गामी में कांटे की टक्कर थी. चुनाव जीतेने के बाद संजय सरावगी ने कहा कि विकास के बचे हुए काम पूरे करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी और जनता ने भरोसा जताया.
दरभंगा शहरी विस पर बीजेपी का कब्जा
दरभंगा शहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. संजय सरावगी लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2015 के चुनाव में उन्होंने आरजेडी के ओमप्रकाश खेडि़या को 7460 मतों से शिकस्त दी थी. और इस बार आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी को हराया है.