दरभंगा:बिहार के ट्रैफिक आईजी एमआर नायक रविवार को दरभंगा पहुंचे. उन्होंने यहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. ट्रैफिक आईजी ने एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दरभंगा पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.
ट्रैफिक आईजी ने लिया दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा का जायजा, अधिकारियों के साथ की बैठक - bihar traffic ig inspected security at darbhanga airport
दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को बिहार के ट्रैफिक आईजी एमआर नायक दरभंगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दरभंगा पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.
दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रहे हैं बीएमपी के जवान
बैठक के दौरान ट्रैफिक आईजी ने कहा कि आमतौर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेवारी सीआईएसएफ के जवान संभालते हैं, लेकिन बिहार में पहली बार बीएमपी के जवानों को किसी एयरपोर्ट की सुरक्षा की जवाबदेही संभालने में लगाया गया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर बीएमपी के जवान सुरक्षा की जिम्मेवारी बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट शुरू होने के 3 महीनों के दौरान बीएमपी के जवानों ने बेहतर काम किया है. एमआर नायक ने कहा कि आने वाले दिनों में दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जाएगी.
बिहार के पहले ट्रैफिक आईजी हैं एमआर नायक
बता दें कि बिहार में पहली बार ट्रैफिक आईजी का पद सृजित किया गया है. एमआर नायक ने राज्य के पहले ट्रैफिक आईजी का पदभार संभालने के बाद कई जिलों में घूमकर ट्रैफिक की व्यवस्था देखी है. एमआर नायक दरभंगा के पहले एसएसपी भी रह चुके हैं. 2010 में दरभंगा में एसपी की जगह सीनियर एसपी और सिटी एसपी के पद सृजित किए गए थे. दरभंगा में पहली बार सड़कों पर वन-वे ट्रैफिक का नियम उनके कार्यकाल में ही बना था, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में काफी सहूलियत हुई है.