दरभंगा:जिला अतिथि गृह में दरभंगा जिले में खाद्यान्न आपूर्ति और मध्याह्न भोजन व्यवस्था की समीक्षा बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने की. संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में दरभंगा जिले में खाद्य आपूर्ति अपडेट पाई गई.
दरभंगा में राशन कार्ड की आधार सीडिंग की स्थिति अच्छी पाई गई. दिसंबर में खाद्यान्न वितरण लगभग 95% के आसपास बताया गया. दरभंगा में अंत्योदय सत्यापन भी शत-प्रतिशत किया जा चुका है. आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दरभंगा जिले में खाद्यान्न का वितरण संतोषजनक पाया गया.
वितरण के लिए बचा है 100 राशनकार्ड
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी दरभंगा अजय कुमार ने बताया कि नए राशन कार्ड वितरण भी कराया जा चुका है. महज एक सौ के आसपास राशन कार्ड बनाने के लिए बचा है. दरभंगा जैसे बड़े जिले में मात्र एक सौ राशन कार्ड वितरण के लिए लंबित रहना अच्छी स्थिति को दर्शाता है.