दरभंगा: बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संभालने वाले होमगार्ड जवानों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू (Homeguard Jawans in Bihar) हो गई है. साथ ही अग्निशमन विभाग का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है. बिहार गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवाओं के डीआईजी अरविंद कुमार ठाकुर ने दरभंगा अग्निशमन केंद्र के समादेष्ठा कार्यालय का निरीक्षण करते हुए ये जानकारी दी. निरीक्षण के समय दरभंगा गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्ठा मनोज नट भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : JDU ने UP चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल
डीआईजी अरविंद कुमार ठाकुर ने कहा कि दरभंगा उनका गृह जिला है. इसलिए इस पर उनकी खास नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर संभालने की महत्वपूर्ण जवाबदेही होमगार्ड के जवान ही निभाते हैं. इसलिए इन्हें ट्रेनिंग देकर स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो चुकी (Home Guard jawans will be trained by Army officers) है. उन्होंने कहा बिहार में पहली बार होमगार्ड जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए सेना के रिटायर्ड 20 सूबेदार और हवलदार की बहाली की जा रही है. उन्होंने कहा कि आधुनिक ट्रेनिंग देने के लिए इनको बिहार के सभी ट्रेनिंग सेंटरों पर तैनात किया जाएगा.