बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'जब नाम अलीनगर है तो लगाइये जय श्रीराम का नारा', मंच से बोले BJP विधायक जनक चमार - विधायक जनक चमार ने कहा बिहार सरकार दलित विरोधी

भाजपा के पूर्व सांसद और विधायक जनक चमार ने दरभंगा में नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने खुद के बीजेपी में होने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी में न सिर्फ दलित पिछड़ों का सम्मान किया जाता है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के दलित पिछड़ों और गरीबों की चिंता कर उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

भाजपा के पूर्व सांसद जनक चमार
भाजपा के पूर्व सांसद जनक चमार

By

Published : May 25, 2023, 8:11 AM IST

दरभंगा में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम

दरभंगाःकर्नाटक चुनाव में शिकस्त के बाद भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर कोई कमी छोड़ना नहीं चाह रही है. जहां एक तरफ भाजपा के नेता महागठबंधन सरकार पर लगातार सवाल खड़े करते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने जनाधार को हिंदुत्व के बल पर और मजबूत करने में लगे हैं. इसी कड़ी में दरंभगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के हाटगाछी में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां विधायक जनक चमार ने अलीनगर नाम पर आपत्ति जताते हुए वहां जय श्रीराम का नारे लगवाए और नीतीश सरकार को दलीत विरोधी करार दिया.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: 'गजनी फिल्म के हीरो बन गए हैं नीतीश कुमार.. हो गई है मेमोरी लाॅस की बीमारी'.. सम्राट चौधरी

नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशानाःइस मौक पर विधायक जनक चमार ने सभा को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप पढ़े लिखे नौजवान साथी हैं. संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि जिसका बाप मुख्यमंत्री है, उसका बेटा भी मुख्यमंत्री बने. उसकी पत्नी मुख्यमंत्री बने. लेकिन ये लोग संविधान को दरकिनार करके संविधान के नाम पर गरीबों को गुमराह करके अपने परिवार की सरकार लाना चाहते हैं. इसी लिए चाचा भतीजा की इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है, जिसमें आपका सहयोग जरूरी है. इसीलिए किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. वहीं, भाजपा सदस्यता अभियान के मंच से भाजपा के पूर्व सांसद जनक चमार ने हिन्दू वोट को गोलबंद करने के लिए अलीनगर नाम पर आपत्ति भी जताई.

"देखिये ये नाम कैसा है. जब नाम अलीनगर है तो जय श्रीराम का नारा तो बनता है. लगाइये जय श्रीराम का जोरदार नारा. अखबार और टीवी के माध्यम से आप बिहार के पलटू राम मुख्यमंत्री को देख रहे हैं. ये दलित विरोधी सरकार बिहार में चल रही है. आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि समय-समय पर कैसे दलित को ये कुचलने का काम करते हैं. इनके राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, डीएम के हत्यारे को दलित के हत्यारे को जेल से बाहर किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिहार के पलटू कुमार बिहार के दलित राज्यपाल को हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं करवा रहे हैं. जाति भावनाओं से पलटू कुमार पूरी तरह से ग्रसित हैं"- जनक चमार, विधायक भाजपा

राजद पर लगाया परिवारवाद का आरोपः विधायक जनक चमार ने ये भी कहा कि भाजपा में एक दलित का बेटा जनक चमार भाजपा के कारवां को लेकर आपके साथ में चल रहा है. इस बात को कमजोर तबके के लोगों को समझने की जरूरत है. आने वाले दिनों में किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. वहीं, उन्होंने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए इस सराकर को उखाड़ फेंकने की बात कही. भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह भाजपा के वर्तमान नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के पूर्व सांसद जनक चमार सहित दरभंगा, मधुबनी के सांसद के साथ-साथ भाजपा के कई विधायकों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details