दरभंगाः जिले में प्रमोशन में आरक्षण की मांग और सीएए-एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी संगठन के भारत बंद का असर दिख रहा है. बंद समर्थकों ने जिले में रेल और सड़क यातायात बाधित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर उतर कर आगजनी और जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ भीम आर्मी का भारत बंद, दरभंगा में सड़क और रेल यातायात बाधित - भीम आर्मी संगठन
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भोला पासवान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को खत्म कर दिया है. इसके खिलाफ हमलोग भारत बंद कर रहे हैं. इसके साथ ही हमलोग सीएए और एनआरसी का भी विरोध कर रहे हैं.
ट्रैक जामकर प्रदर्शन
बंद समर्थकों ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-नई दिल्ली, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के साथ कई ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. इसके साथ ही ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भोला पासवान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को खत्म कर दिया है. इसके खिलाफ हमलोग भारत बंद कर रहे हैं. इसके साथ ही हमलोग सीएए और एनआरसी का भी विरोध कर रहे हैं.
जारी रहेगा विरोध
भीम आर्मी कार्यकर्ता हीरा लाल ने कहा कि उनके भारत बंद को पूरे विपक्ष से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि संसद में अध्यादेश लाकर प्रमोशन में आरक्षण वापस लाए. हीरा लाल ने कहा सरकार जब तक प्रमोशन में आरक्षण बहाल नहीं करती तब तक यह विरोध जारी रहेगा.