दरभंगाःलॉकडाउन की वजह से गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने उनके खाते में मदद के लिए जो राशि डाली है, उसे निकालने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के खाताधारकों ने बैंक कर्मियों पर अनावश्यक परेशान करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि बैंक कर्मियों की अकर्मण्यता की वजह से उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं.
'नहीं मिल रहे पैसे'
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन पाने वाले शीशो गांव के राजेंद्र पासवान महज 400 रुपये निकालने के लिए तीन दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि शाखा में आधार कार्ड मांगा जाता है. आधार कार्ड देने के बाद फिर कुछ नया अड़ंगा लगा दिया जाता है.
'खाता भी नहीं हो रहा अपडेट'
वहीं, स्थानीय शोएब खान ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मी काफी सुस्त गति से काम कर रहे हैं. उनके गांव की 10-12 महिलाएं तीन-चार दिनों से पैसे निकालने के लिए आ रही हैं, लेकिन उन्हें हर दिन वापस लौटना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संकट में मदद के तौर पर जो राशि भेजी है, उसे निकालने में काफी दिक्कत हो रही है. बैंक ग्रहकों के खाते अपडेट करने में भी काफी समय लगा देता है.
'सभी को मिल रहे पैसे'
इस संबंध में पूछे जाने पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मब्बी शाखा के प्रबंधक अजय कुमार झा ने लाभुकों के आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों के खाते किसी वजह से अपडेट नहीं हैं. उनका पैसा तत्काल नहीं निकल पाता है. लेकिन एक दिन बाद उनका खाता अपडेट हो जाता है और पैसे भी मिल जाते हैं.