बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के नशे में पकड़े गए BDO होंगे निलंबित- जिलाधिकारी - शराबबंदी का पालन नहीं कर रहे सरकारी अधिकारी

कुशेश्वर स्थान के बीडीओ को शराब पीने के कारण गिरफ्तार किया गया है, उनको निलंबित कर दिया गया है. उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करने के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी जा रही है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 20, 2020, 7:38 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:37 PM IST

दरभंगा:कुशेश्वर स्थान के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह अपने सरकारी आवास पर शराब के नशे में पकड़े गए. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. वहीं, उनको निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई करने के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन

इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि सूचना के आलोक में की गई कार्रवाई में बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह पर लगे आरोप सत्य पाए गए हैं. इसी कारण से उनसे कार्यभार ले लिया गया है. अदालत में अभियोजन वाद चलाने के लिए विभाग की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

'कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी'
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेस्वर स्थान का आचरण हमेशा उल्टा पाया गया है. लेकिन राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है और शराबबंदी कानून को लागू कराने की जवाबदेही सरकारी पदाधिकारियों की है. ऐसे में कोई सरकारी सेवक ही जब कानून का उल्लंघन करेंगे तो यह घोर निंदनीय है. वही, उन्होंने कहा है कि दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

अखिलेश्वर प्रसाद सिंह गिरफ्तार बीडीओ

शराब की हुई थी पुष्टि
बता दें कि जिलाधिकारी को रविवार की शाम सूचना मिली कि कुशेस्वर स्थान प्रखंड के बीडीओ अपने सरकारी आवास पर शराब का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद तुरंत बिरौल के एसडीओ को जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद तुरंत पुलिस भेजकर बीडीओ की ब्रेथ एनालिसिस कराई गई. जिसमें शराब की पुष्टि हुई और शराब बंदी कानून के तहत बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. बीडीओ पर आगे की करवाई की जा रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details