दरभंगा: वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को दरभंगा कोर्ट से जमानत मिल गई है. सहनी के खिलाफ साल 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
बता दें कि साल 2014 में सहनी पर राजनीतिक फायदे के लिये एक जाति विशेष के वोट को प्रभावित करने का आरोप था. वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि यह मामला उस समय का है, जिस समय उन्हें आचार सहिंता के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं थी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के बाहर बोर्ड पर भगवान की फोटो लगी होने की वजह से यह मामला दर्ज किया गया था.