बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में AIIMS निर्माण पर फंसा पेंच, मंत्री बोले- केंद्र और बिहार सरकार करे विचार - ,AIIMS Construction in darbhanga

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पुनर्विचार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री को लिखा गया है. जल्द ही जमीन की उपलब्धता पर निर्णय लिया जाएगा. केंद्र सरकार ने सभी विकल्प राज्य सरकार के लिए खोल रखे हैं.

दरभंगा

By

Published : Oct 16, 2019, 11:10 PM IST

दरभंगा: जिले में प्रस्तावित एम्स का मामला फंसता नजर आ रहा है. यहां जांच करने आई टेक्निकल कमेटी ने कई वजहों से इस प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया है. हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि दरभंगा में एम्स होना चाहिए. इससे उत्तर बिहार सहित नेपाल के मरीजों को भी लाभ मिलेगा.

अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में एक नया एम्स का निर्माण होना चाहिए. इसको लेकर दरभंगा और भागलपुर के नाम का प्रस्ताव भेजा गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में एम्स बने, इसके लिए सहमति जताई थी. इसके बाद टेक्निकल कमिटी की टीम दरभंगा जांच करने आई थी. इस टीम ने प्रस्तावित जमीन को कई वजहों से अस्वीकृत कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

'दरभंगा में हो एम्स का निर्माण'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुनर्विचार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री को लिखा गया है. जल्द ही जमीन की उपलब्धता पर निर्णय लिया जाएगा. केंद्र सरकार ने सभी विकल्प राज्य सरकार के लिए खोल रखे हैं. केंद्र सरकार और बिहार सरकार इस मुद्दे पर विचार करे. जिससे दरभंगा में एम्स का निर्माण हो सके. वहीं, पुनः उच्च स्तरीय टीम से जांच कराने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details