बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशासन का दावा: दरभंगा में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर लोगों की दी जा रही सभी सुविधायें - People are getting facilities

बीडीओ ने बताया कि हनुमान नगर प्रखंड में पंचायत लेबल पर गोढेला में पहला क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया, जिसमें सभी बेड फुल हैं. इसे देखते हुए प्रखंड स्तर पर दूसरा क्वॉरेंटाइन सेंटर कस्तूरबा बालिका छात्रावास पटोरी को बनाया गया है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : May 8, 2020, 6:33 PM IST

दरभंगा: दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. सभी प्रखंडों के बीडीओ को मुख्यालयों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश के साथ यहां हर तरह की सुविधा के इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं. सेंटर्स पर मजदूरों की सुविधा के लिये सोने, खाने और रहने के अच्छे इंतजाम करने को कहा गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर समय से भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखने को कहा गया है. हनुमान नगर के बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. बिजली के लिये जेनरेटर की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, बाल्टी, पानी की व्यवस्था की गई है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर

क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर पर्याप्त इंतजाम
वहीं शौचालय की व्यवस्था के साथ नियमित रूप से साफ-सफाई भी कराई जाती है. सभी को सुबह की चाय के बाद, नाश्ता, फिर दिन में खाना और शाम में चाय, रात में डिनर दिया जाता है. डॉक्टरों की मेडिकल टीम रोज सभी की जांच करती है. बीडीओ ने बताया कि हनुमान नगर प्रखंड में पंचायत लेबल पर गोढेला में पहला क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया, जिसमें सभी बेड फुल हैं. इसे देखते हुए प्रखंड स्तर पर दूसरा क्वॉरेंटाइन सेंटर कस्तूरबा बालिका छात्रावास पटोरी को बनाया गया है.

स्पेशल ट्रेनों से लाया जा रहा वापस
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, जिस कारण अब दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाया जा रहा है. इसे लेकर पूरे देश में राजनीति हो रही थी. केंद्र सरकार के आदेश के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से वापस भेजने के इंतजाम किये गये. मजदूरों के गृह जिला पहुंचने के बाद उनकी जांच कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details