दरभंगाःप्रदेश का मेडिकल हब कहे जाने वाले शहर में स्थित सदर अस्पातल के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में वहां इलाज को आने वाले मरीज और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. बता दें कि अस्पताल के बाहर इस्तेमाल की गई सिरींज समेत मेडिकल कचरे को सड़क पर खुले में फेंक दिया जाता है. बायो मेडिकल कचरे से गंभीर संक्रमण रोग होने का खतरा रहता है. नगर निगम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है.
दरभंगाः शहर में लगा बायो कचड़े का अंबार, नगर आयुक्त ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी - बायो मेडिकल कचरा
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि जो भी अस्पताल बाहर और सड़क पर कूड़ा कचरा फैलाते हैं उनको चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है. अगर वे नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
खतरनाक बीमारियां फैलने का डर
स्थानीय सदरे आलम खान ने बताया कि शहर में सड़क के किनारे खतरनाक बायो मेडिकल कचरा फेंक दिया जाता है. इससे खतरनाक बीमारियां फैलने का डर बना रहता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के लोगों से कचरा को व्यवस्थित ढंग से निबटाने का अनुरोध किया गया है. लेकिन उनलोगों पर इसका कोई असर नहीं होता है. वह कचरे की सफाई नगर निगम की जिम्मेवारी बात कहकर अस्पताल के बाहर कूड़ा फेंक देते हैं.
होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि जो भी अस्पताल बाहर और सड़क पर कूड़ा कचरा फैलाते हैं उनको चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है. अगर वे नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.