बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः शहर में लगा बायो कचड़े का अंबार, नगर आयुक्त ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि जो भी अस्पताल बाहर और सड़क पर कूड़ा कचरा फैलाते हैं उनको चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है. अगर वे नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Feb 19, 2020, 5:01 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 5:47 AM IST

दरभंगाःप्रदेश का मेडिकल हब कहे जाने वाले शहर में स्थित सदर अस्पातल के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में वहां इलाज को आने वाले मरीज और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. बता दें कि अस्पताल के बाहर इस्तेमाल की गई सिरींज समेत मेडिकल कचरे को सड़क पर खुले में फेंक दिया जाता है. बायो मेडिकल कचरे से गंभीर संक्रमण रोग होने का खतरा रहता है. नगर निगम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

खतरनाक बीमारियां फैलने का डर
स्थानीय सदरे आलम खान ने बताया कि शहर में सड़क के किनारे खतरनाक बायो मेडिकल कचरा फेंक दिया जाता है. इससे खतरनाक बीमारियां फैलने का डर बना रहता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के लोगों से कचरा को व्यवस्थित ढंग से निबटाने का अनुरोध किया गया है. लेकिन उनलोगों पर इसका कोई असर नहीं होता है. वह कचरे की सफाई नगर निगम की जिम्मेवारी बात कहकर अस्पताल के बाहर कूड़ा फेंक देते हैं.

देंखें पूरी रिपोर्ट

होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि जो भी अस्पताल बाहर और सड़क पर कूड़ा कचरा फैलाते हैं उनको चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है. अगर वे नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सड़क किनारे फेंका गया कूड़ा
Last Updated : Feb 19, 2020, 5:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details