बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों के झगड़े में पड़ोसी पर फेंका तेजाब, SP ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

तेजाब फेंकने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को सुबह घर वापस भेज दिया गया.

By

Published : Apr 2, 2019, 7:59 AM IST

योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी

दरभंगा: जिले के केवटी थाना क्षेत्र स्थित खिरमा गांव में सोमवार की रात को दो पड़ोसियों के बीच झड़प हो गई. मामला धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के आभूषण कारोबारी प्रदीप साहू के बच्चे तालाब में स्नान करने गए. जहां उनका पड़ोस के बच्चों के साथ विवाद हुआ था. तत्काल गांव के कुछ लोगों ने बच्चों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. लेकिन, शाम होते ही दोनों परिवार आपस में फिर से भिड़ गए. इसी विवाद के क्रम में प्रदीप साहू ने बोतल में एसिड लेकर दूसरे पक्ष के बद्री सहनी सहित 6 लोगों पर फेंककर मौके से फरार हो गया.

मामले की जानकारी दते सिटी एसपी योगेंद्र कुमार

स्थानीय लोगों ने की मदद
तेजाब फेंकने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को सुबह घर वापस भेज दिया गया.

पुलिस ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. एक विशेष टीम की मदद से फरार आरोप के धर पकड़ का काम जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details