बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: नाबालिग लड़की के साथ 3 लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म - दरभंगा में सामूहिक दुष्कर्म

तीनों गिरफ्तार युवकों पर अग्रिम कार्रवाई कर के उनको महिला थाना अग्रसारित कर दिया गया है. जहां तीनों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी.

darbhanga
सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Mar 4, 2020, 5:02 PM IST

दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 लड़कों ने एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़ित बच्ची को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.

क्या है घटना?
दरअसल, सोमवार देर रात बच्ची शादी समारोह में गई थी. जहां 3 मनचलों ने उसको बहला-फुसलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद सभी मनचले बच्ची को छोड़कर वहां से भाग निकले. जिसके बाद पीड़ित बच्ची रोते बिखलते घर पहुंची और घटना के बारे में परिजनों को बताया. इसके बाद परिजनों ने तीनों युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई की और तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

देखें रिपोर्ट

पुलिस कर रही अनुसंधान
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि तीनों गिरफ्तार युवकों पर कार्रवाई करके उनको महिला थाना अग्रसारित कर दिया गया है. जहां तीनों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी. बता दें कि तीनों आरोपी एपीएम थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details