दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में एक्सपायरी डेट के बाद की फ्रूटी पीने से एक युवती की मौत हो गई. घटना के बाद खान चौक स्थित राधे कृष्ण नाम के जनरल स्टोर की दुकान पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी, जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
एक्सपायरी डेट के बाद की फ्रूटी पीने से बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने दुकानदार को पीटा - lahjeriasarai police station
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. दुकान को सील करते हुए पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है.
जानकारी के मुताबिक लाडली नाम की लड़की घरेलू समान के साथ एक फ्रूटी भी खरीदकर घर ले गई. फ्रूटी पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी और जब इलाज के लिए उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. दुकान को सील करते हुए पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है.
पुलिस कर रही है जांच
मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद मुन्ना खान ने बताया कि फूड और ड्रग इंस्पेक्टर की तरफ से समय-समय पर इन चीजों की जांच नहीं की जाती है. जिसके कारण ये घटना घटी और एक मासूम बच्ची की जान चली गई. सभी की मिलीभगत से यह काम चल रहा है और लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं सदर डीएसपी अनोज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया और दुकान को सील कर दिया गया है. परिजनों की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. जांच के लिए विशेष टीम भी बुलाई गई है.