दरभंगा: जिले में कवि विद्यापति की जयंती पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से रविवार को 47वीं विद्यापति पर्व समारोह की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर कवि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही एक शोभा यात्रा भी निकाली गई. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर शामिल हुए.
बता दें कि इस अवसर पर झांकी निकाल कर मिथिला की संस्कृति को दिखाया गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में सेमिनार, कवि गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमे देश-विदेश के मैथिल विद्वान और कलाकार शामिल होंगे.
मिथिला की संस्कृति को दिखाया गया तरक्की के लिए किया जा रहा काम
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि मिथिला विद्वानों की भूमि है. यहां इस समारोह का बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के बाद भाषा की बहुत तरक्की हुई है. इसे बिहार के स्कूली पाठ्यक्रम, सीबीएसई और अब दिल्ली विवि के पाठ्यक्रम में भी शामिल कर लिया गया है. उन्होंने अलग मिथिला राज्य की मांग को खारिज करते हुए कहा कि हम लोगों ने ऐसा नहीं सोचा है. मिथिला की तरक्की के लिए काम किया जा रहा है.
विद्यापति पर्व समारोह की हुई शुरुआत इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीबेश कुमार, बिहार मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा और विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव वैद्यनाथ चौधरी बैजू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.