बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में ASP के निर्देश पर छापेमारी, स्कूल के कमरे से 47.5 लीटर विदेशी शराब बरामद - foreign liquor recovered

बंद पड़े प्लस टू मुकुंदी चौधरी हाई स्कूल के एक कमरे से पुलिस ने 71 शराब की बोतलें बरामद की है. एएसपी बाबू राम के निर्देश पर छापेमारी के बाद ये शराब बरामद की गई है. वहीं स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य और एक क्लर्क को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.

47.5 liters of foreign liquor recovered from a school room in Darbhanga
47.5 liters of foreign liquor recovered from a school room in Darbhanga

By

Published : Jul 13, 2020, 9:13 PM IST

दरभंगा:बिहार में शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब की तस्करी हो रही है. सोमवार को यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के प्लस टू मुकुंदी चौधरी हाई स्कूल में पुलिस की सीआईटी टीम ने 47.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की. वहीं, पुलिस स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य और एक क्लर्क को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है.

स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य मणि शंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से स्कूल काफी दिनों से बंद है. कुछ दिनों तक स्कूल परिसर में सब्जी मंडी भी लगाई गई थी. जिस कमरे से पुलिस ने शराब बरामद की है, वो कमरा काफी समय से बंद था. वहां शराब कैसे पहुंची इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

बता दें कि दरभंगा एएसपी बाबू राम को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर उन्होंने सीआईटी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस मामले को लेकर सीआईटी शराब निरोधक दस्ते के सब इंस्पेक्टर शिवपूजन पासवान ने बताया कि दरभंगा एसएसपी के निर्देश पर स्कूल में छापेमारी की गई है. स्कूल के एक कमरे से कई ब्रांड की 71 बोतल शराब बरामद की गई है. जब्त शराब को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details