दरभंगा:कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को सरकार की ओर से 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है. इसी कड़ी में हायाघाट प्रखंड के तीन पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिया गया. इस अवसर पर हायाघाट विधानसभा के भाजपा विधायक रामचंद्र प्रसाद, प्रखंड विकास अधिकारी राकेश कुमार और अंचलाधिकारी कमल प्रसाद मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: कोरोना से मृत 20 लोगों के आश्रितों को DM ने दिया 4-4 लाख का चेक
3 परिवारों को दी गई अनुग्रह राशि
अंचलाधिकारी कमल प्रसाद ने कहा कि जिले से प्राप्त सूची के आधार पर आज हमने उषा देवी, मालती देवी और बसंत राम के परिवार को अनुग्रह की राशि दी है. उन्होंने कहा कि सूची के अनुसार चार लोगों को अनुग्रह की राशि दी जानी थी, लेकिन एक परिवार के सदस्य किसी कारण वश आज नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते तीन ही परिवार के लोगों को यह राशि उपलब्ध कराई गई है. इस प्रकिया को पूरा करने में तीन दिन का वक्त लगा है.
कोरोना से मृत परिवार वालों को मिलेगा लाभ
हायाघाट के भाजपा विधायक रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना महामारी से जितने लोगों की मौत हुई है. सभी पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है. विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से सख्त निर्देश है कि इस महामारी के दौर में जितने भी लोगों की मौत हुई है सभी की सूची बनवा दें. जिससे कि सभी पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि का लाभ मिल सके.