बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले में 2 दुकानदार और 2 ग्राहक गिरफ्तार - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

दरभंगा पुलिस ने कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले में दो दुकानदार और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में दुकानों को शाम 4 बजे के बाद बंद करने का निर्देश जारी किया है.

दुकानदार और ग्राहक को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिस
दुकानदार और ग्राहक को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिस

By

Published : May 3, 2021, 11:58 PM IST

दरभंगा:कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकारने राज्य में दुकानों को शाम 4 बजे के बाद बंद कर देने का निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद दरभंगा में कई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए खरीद-बिक्री का काम कर रहे हैं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ दरभंगा पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. नगर थाना पुलिस ने दरभंगा टावर चौक के पास शाम 4 बजे के बाद दुकान खोलकर पटाखे बेच रहे दो दुकानदारों और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़े: बिहार में लगेगा लॉकडाउन? सीएम नीतीश मंगलवार को ले सकते हैं बड़ा फैसला

दुकानदार और ग्राहकों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
नगर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मदेव प्रसाद ने बताया कि ये दुकानदार मार्केट के भीतर दुकानें खोलकर बैठे हुए थे और शादी-ब्याह के लिए पटाखे बेच रहे थे. उन्होंने कहा ऐसे दो दुकानदारों और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दुकानदार और ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े: पटना हाइकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, LOCKDOWN पर कल तक मांगा जवाब

चौकस है पुलिस
बता दें कि जिस दिन से शाम 4 बजे के बाद दुकानें बंद करने का नियम लागू हुआ है. उस दिन से दरभंगा पुलिस काफी चौकस है. पहले ही दिन इस नियम का उल्लंघन कर खरीद-बिक्री कर रहे शहर की एक कपड़ा दुकान के दो व्यवसायियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस लगातार गश्ती कर रही है और ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details