दरभंगाःजिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पिछले दिनों पिकअप वैन से हुए 7 लाख 74 हजार रुपए लूट कांड का खुलासा कर दिया है. लूट के 3 लाख 87 हजार 195 रुपए के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट कांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लए छापेमारी जारी है.
दरभंगाः लूट के 4 लाख रुपए के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, 6 फरार - darbhanga news in hindi
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पिकअप वैन से लुटे गए 3 लाख 87 हजार 195 रुपए के साथ 2 बदमाशों के गिरफ्तार किया है. जबकि 6 अन्य फरार हैं.
नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिकअप वैन के चालक की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद सदर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. जो लगातार छानबीन कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट के 3 लाख 87 हजार 195 रुपए के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कांड में 8 बदमाश शामिल थे. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
कमतौल थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
दरअसल कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर सोतिया पुल के एक पीकअप वैन के चालक से 7 लाख 74 हजार रुपए लूट लिए गए थे. वह मुजफ्फरपुर स्थित एक राशन दुकान में राशन पहुंचाकर लौट रहा था.