बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में आलू और प्याज लदे ट्रक से 198 कार्टन शराब बरामद, 2 गिरफ्तार - जय माता दी ट्रांसपोर्ट

सिटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि आलू और प्याज लदे ट्रक में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है. वहीं, पुलिस की ओर से चलाए जा रहे वाहन चेंकिंग अभियान को देखकर आरोपी ट्रक चालक अपने सहयोगी के साथ भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 15, 2020, 2:31 PM IST

दरभंगा: जिले में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. एनएच-57 से पुलिस ने आलू और प्याज लदे ट्रक के अंदर छुपाकर रखे गए 198 कार्टन शराब बरामद किया है. साथ ही मौके से ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी अरुणाचल प्रदेश का निवासी है.

गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता
मिली जानकारी के अनुसार सिटी एसपी योगेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि आलू और प्याज लदे ट्रक में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही सिटी एसपी ने सिमरी थाना पुलिस बल को सख्ती से वाहन चेकिंग का निर्देश दिया. वहीं, पुलिस की ओर से चलाए जा रहे वाहन चेंकिंग अभियान को देखकर आरोपी ट्रक चालक अपने सहयोगी के साथ भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज'
गिरफ्तार ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह जय माता दी ट्रांसपोर्ट अरुणाचल प्रदेश के मैनेजर लोकी बाबू के आदेश पर यह ट्रक हाजीपुर मंडी पहुंचाने जा रहा था. वहीं, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा की सूचना के आधार पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. जिसमें एक आलू प्याज लदे ट्रक से पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है. साथ ही उन्होंने कहा की ट्रक जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक और खलासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details