दरभंगा में नाबालिग लड़की की बुजुर्ग से जबरन कराई शादी दरभंगाःबिहार के दरभंगा में नाबालिग की शादी (minor marriage in darbhanga) का मामला सामने आया है. एक 13 साल की नाबालिग व 60 साल के बुजुर्ग की जबरन शादीकरा दी गई. लड़की रोती-बिलखती रही, लेकिन परिजनों ने एक नहीं सुनी और शादी करने के लिए दबाव बनाती रही. इस दौरान लड़की ने खूब विरोध किया, लेकिन परिजनों के जिद के आगे एक नहीं चली. लड़की रोती-चिल्लाती हुई कह रही है कि वह तो अभी सातवां में ही पढ़ती है, फिर भी उसकी शादी कराई जा रही है.
यह भी पढ़ेंःबिहार में पकड़ुआ विवाह: हर साल औसतन 3000 मामले होते दर्ज, जानें इसके पीछे का सच
कुशेश्वरस्थान मंदिर में कराई शादीः दरभंगा में बुजुर्ग से 13 साल की लड़की की शादी का मामला कुशेश्वरस्थान थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां कुशेश्वरस्थान मंदिर में नाबालिग की शादी करा दी गई. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नाबालिक लड़की बार-बार अपने माता-पिता से शादी नहीं कराने की गुहार लगा रही है, लेकिन उसके परिजन डांट फटकार कर रहे हैं. बुजुर्ग दूल्हा वहीं पर खड़ा होकर शादी कर रहा है. पंडित भी मंत्र का जाप कर रहा है.
लड़की रोती रहीः वीडियो में लड़की रोते हुए कह रही है कि 'उसे पता होता कि उसकी शादी होने वाली है तो बाजार नहीं आती'. उसने कहा कि इसके परिजन बाजार के बहाने लाए थे. बगल में बैठी महिला उसकी मां है, जो फटकराते हुए चुप रहने के लिए कह रही है.पंडित भी लड़की को डांट रहा है. शादी के बाद परिजनों ने पूछा कि दूल्हा पसंद है, जिसपर लड़की ने कहा कि 'खाक पसंद है... बूढ़ा है, हम इसके साथ नहीं रहेंगे.'
समस्तीपुर का है दूल्हाः बताया जा रहा है कि 60 साल का दूल्हा समस्तीपुर जिले के रोसड़ा का रहने वाला है. लड़की का पिता दो बार अपने पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ चुका है, इसके बावजूद बेटी का बेमेल विवाह कराए जाने से लोग आश्चर्यचकित हैं. इस बेमेल शादी की स्थानीय लोग भी निंदा कर रहे हैं. स्थानीय मुखिया ने कहा कि नाबालिग और बुजुर्ग की शादी गुपचुप तरीके से की गई है. इसकी भनक ग्रामीणों को नहीं लगने दी गई. पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं.
"अगर इस बात की शिकायत मिलती है तो इस शादी में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी. अभ तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- अमित कुमार, थानाध्यक्ष, कुशेश्वरस्थान थाना