बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: तीसरे चरण के मतदान के लिए पांच विधानसभा से 103 उम्मीदवारों ने किया नामांकन - दरभंगा

नामांकन के अंतिम दिन पांच विधानसभा के लिए 45 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. मंगलवार को हुए नामांकन में दरभंगा शहर से 8, जाले से 11, केवटी से 9, हायाघाट से 11 और बहादुरपुर से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

Darbhanga
दरभंगा

By

Published : Oct 21, 2020, 2:51 AM IST

दरभंगा:जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र दरभंगा शहर, जाले, बहादुरपुर, केवटी और हायाघाट के लिए मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई. नामांकन के अंतिम दिन पांच विधानसभा के लिए 45 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

बता दें कि 13 अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन में अबतक कुल 103 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया. मंगलवार को हुए नामांकन में दरभंगा शहर से 8, जाले से 11, केवटी से 9, हायाघाट से 11 और बहादुरपुर से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

जनता की अदालत में होगा फैसला
वहीं मो. शमीमउल्ला कोवटी विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी से नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार को कद्दावर कहते होंगे. लेकिन इस बात का फैसला जनता की अदालत में होगी कि कद्दावर नेता कौन है. इन लोगों को केवटी विधानसभा के परिसीमन के बारे में सही जानकारी भी नहीं है. रोजगार, रैयाम चीनी मिल, शिक्षा का मुद्दा क्या है. इस सब चीज की जानकारी उन लोगों को नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details