बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर फेज का चुनाव लिटमस टेस्ट, लेकिन जीतेंगे पांचों सीट-वशिष्ठ नारायण सिंह - sushil modi

जेडीयू नेता ने राहुल गांधी पर केस करने को लेकर कहा कि राहुल गांधी आपत्तिजनक बातें करेंगे तो ऐसे कदम उठाने ही पड़ेंगे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Apr 18, 2019, 6:44 PM IST

पटनाः बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में दावा किया कि पांचों सीट पर फीडबैक अच्छे आ रहे हैं, पांचों पर हम जीतेंगे. अल्पसंख्यक बहुल कई सीट होने के के सवाल पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा हर चुनाव लिटमस टेस्ट होता है.

ईटीवी भारत के सवांददाता से खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार अपने विकास कार्य को लेकर जनता के बीच गए हैं और जनता उन्हें पसंद कर रही है. वहीं, सुशील मोदी द्वारा राहुल गांधी पर केस करने को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आपत्तिजनक बातें करेंगे तो ऐसे कदम उठाने ही पड़ेंगे.

जेडीयू ने किया जीत का दावा

विकास के मुद्दे पर जीत का दावा
बिहार में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, बांका में वोट डाला जा रहा है. सभी सीट पर जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में कहा कि जो फीडबैक आ रहे हैं. उससे लोगों में है और जदयू उम्मीदवार सभी स्थानों से जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details