बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घायल तेज प्रताप से मिलने पहुंची सास पूर्णिमा राय, बोलीं- दामाद जी को डॉक्टर ने दी है आराम की सलाह - Doctor

शुक्रवार को तेज प्रताप यादव और छात्रों की गाड़ी आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में तेज प्रताप समेत कई लोगों को चोटें आईं थीं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 1, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 2:10 PM IST

पटना: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव शुक्रवार को एक हादसे में घायल हो गए. घटना के बाद उनसे मिलने उनकी सास पूर्णिमा राय शनिवार को उनके आवास पहुंची. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान तेज प्रताप के आवास पर उनकी मां राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं.

सास पूर्णिमा राय ने जाना दामाद का हाल-चाल
मां राबड़ी देवी शुक्रवार को भी एक्सीडेंट की खबर सुनते ही उनसे मिलने पहुंची थीं. शनिवार सुबह सास पूर्णिमा राय भी दामाद का हालचाल जानने पहुंची. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि दामाद जी फिलहाल ठीक हैं और डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि तेज के पैर में चोट लगी है, लेकिन वो ठीक हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने बेटी ऐश्वर्या से जुड़े सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया.

पटना से संवाददाता अरविंद राठौर की रिपोर्ट

शुक्रवार को हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि शुक्रवार को तेज प्रताप यादव और छात्रों की गाड़ी आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में तेज प्रताप समेत कई लोगों को चोटें आईं थीं. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. एस्कॉर्ट की गाड़ी ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. गौरतलब है कि नवंबर में तलाक की अर्जी के बाद से तेज प्रताप के संबंध अपने ससुराल वालों के साथ बेहतर नहीं रहे हैं. इन सबके बीच सास के साथ उनकी इस मुलाकात से हालात सामान्य होने की अटकलें लगाई जा रही है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details