बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपका चौकीदार चौकन्ना है, देश को कुछ नहीं हो सकता : PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मात की जय के साथ अपना संकल्प रैली का संबोधन शुरू किया. इसके बाद उन्होंने मैथिली, मगही और भोजपुरी में जनता का अभिवादन किया और बिहार की विभूतियों को भी याद किया. उन्होंने मंच से कहा कि आपका चौकीदार चौकन्ना है, देश को कुछ नहीं हो सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 3, 2019, 4:23 PM IST

पटना: संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने हुंकार लगाते हुए कहा कि चौकिदार जाग रहा है. उन्होंने मंच पर पहुंचते ही यशस्वी भारत की जय के नारे लगवा, बिहार के लोगों में जोश और उत्साह जगा दिया.

उन्होंने लोगों से कहा पूरी ताकत से दोनों मुठ्ठी बंद कर भारत मां के जयकारे लगाने हैं.
उन्होंने पराक्रमी भारत, विजयी भारत के लिए और वीर जवानों के लिए भारत माता की जय के नारे लगवाए.

इसके बाद उन्होंने पुलवामा के शहीद संजय सिन्‍हा व रतन ठाकुर और शहीद पिंटू कुमार सहित बिहार के सभी शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार पुराने दौर से निकल रहा है. नीतीश कुमार व सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार में अद्भुत काम किया है.

बिहार को अपराध व भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त कराने का संकल्‍प लेकर आप लोगों ने जिस स्थिति से बाहर निेकाला
बिहार विकास की रफ्तार पकड़े, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.
हम बिहार में विकास की पंचधारा बहाने पर काम कर रहे हैं.
बच्‍चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजगों को दवाई, किसानों को सिंचाई तथा जन-जन को सुनवाई के लिए काम हो रहे हैं
नीतीश ने नल से जल दिया, अब पाइप से गैस भी दी जा रही है.
पटना में मेट्रो का काम शुरू हो चुका है.
बिहार के विकास की गति में केंद्र का सहयोग रहा है.
महामिलावट का गठबंधन बनाया जा रहा है.
चारे के नाम पर बिहार में क्या हुआ, सबको पता है.
विपक्ष के लोग सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, उनके बयान पाकिस्तान में टीवी पर चल रहा है.


किसानों को छोटी-मोटी जरूरतों के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा
मजबूत जनादेश की वजह से एनडीए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिये.
गरीबों के पैसे से दुकान चलाने वाले चौकीदार से परेशान हैं.
रेलवे की पुरानी योजनाओं में सुधार किया जा रहा है.

इससे पहले मंच पर की कमान संभालते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को आमंत्रित किया. इनके साथ-साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान फिर सीएम नीतीश कुमार ने मंच से बिहार की जनता को संबोधित किया.
बता दें कि मंच पर तकरीबन 40 से ज्यादा नेता और मंत्री मौजूद हैं. इनमें गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली में तकरीबन 40 से ज्यादा नेता मंत्री मौजूद हैं. इनमें पीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जमुई सांसद चिराग पासवान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details