बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सभी सरकारी भवनों पर लगेंगे सोलर प्लेट, समीक्षा बैठक में CM ने दिए निर्देश - agriculture department

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को डीजल से पटवन करने में 100 रुपये का खर्च आता था, वहीं बिजली से पटवन करने में मात्र 5 रुपये का खर्च आएगा. इस बात से किसान काफी खुश हैं.

नीतीश कुमार, सीएम

By

Published : Jun 12, 2019, 10:28 PM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी भवनों पर 16 सोलर प्लेट लगाने का फैसला लिया. सीएम ने अधिकारियों को इस वर्ष से ही सोलर प्लेट लगाने का निर्देश दिया. साथ ही 26 जून तक किसानों से एग्रीकल्चर बिजली कनेक्शन लेने वालों का आवेदन लेने का भी निर्देश दिया.

बैठक में पांच बिंदुओं पर चर्चा
ऊर्जा विभाग की इस समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पांच बिंदुओं पर प्रेजेंटेशन दिया. इसमें एग्रीकल्चर कनेक्शन, सोलर पंप, सोलर इनीशिएटिव, प्रीपेड मीटर, डीबीटी शामिल था.

ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए:

  • एग्रीकल्चर कनेक्शन लेने वाले किसानों की संख्या का ठीक से आकलन करने का निर्देश
  • एग्रीकल्चर कनेक्शन लेने वाले किसान 26 जून तक आवेदन ले लें
  • इसके लिए प्रचार-प्रसार टीवी, समाचार पत्रों और रेडियो के माध्यम से करवाएं.
  • जो भी समस्याएं आ रही है, उसका निपटारा आधिकारिक स्तर पर बैठक कर की जाए.
  • प्रीपेड मीटर लगाने के लक्ष्य को तय समय सीमा के अंदर प्राप्त करने के निर्देश.
  • जर्जर तारों को बदलने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश.
  • इस वर्ष से सभी सरकारी भवनों और सरकारी कार्यालयों में सोलर प्लेट लगाने के निर्देश.
  • तालाबों के ऊपर और वेटलैंड में भी सोलर प्लेट लगाने के निर्देश.
  • अधिकारियों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में भी काम करने के निर्देश.

इस बैठक में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ और मुख्यमंत्री सचिवालय के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details