पटना: विधानसभा कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के जवाब पर आरजेडी ने हंगामा शरू कर दिया. आरजेडी नेता वेल के पास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफा की मांग की. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
- राहुल गांधी पर हुए मुकदमे पर बोलीं राबड़ी
- भाजपा के खिलाफ जो भी रहेगा उसपर झूठा मुकदमा किया जाता है
- लालू यादव के बेल फैसले पर बोलीं कोर्ट पर है विश्वास
- राबड़ी देवी ने कहा बजट से कोई उम्मीद नहीं
- जनता को ठगने वाला बजट पेश करेगी मोदी सरकार
- राजद नेता परिषद के बाहर कर रहे प्रदर्शन और नारेबाजी
- मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की कर रहे मांग
- राजद नेता सुबोध राय ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया
- हंगामे के बीच विधानसभा कि कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
- विधान परिषद में अल्पसूचित प्रश्नकाल शुरू
सत्र के 5वें दिन सदन पहुंचे तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मॉनसून सत्र के पांचवें दिन सदन पहुंचे थे. उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से लगातार सवाल किए जा रहे थे. जबकि, विपक्ष के विधायक तेजस्वी को लेकर कोई भी जवाब देने से बच रहे थे. हालांकि, सदन पहुंचे तेजस्वी ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. कुछ देर सदन में रुकने के बाद वो निकल गए.