बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित, मंगल पांडेय के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

प्रदेश में गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विपक्ष आक्रामक बनी हुई है. कांग्रेस और आरजेडी सीएम नीतीश को बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहरा रही है.

By

Published : Jul 5, 2019, 8:02 AM IST

Updated : Jul 5, 2019, 2:59 PM IST

बिहार विधानसभा

पटना: विधानसभा कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के जवाब पर आरजेडी ने हंगामा शरू कर दिया. आरजेडी नेता वेल के पास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफा की मांग की. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

हंगामा करते आरजेडी नेता
  • राहुल गांधी पर हुए मुकदमे पर बोलीं राबड़ी
  • भाजपा के खिलाफ जो भी रहेगा उसपर झूठा मुकदमा किया जाता है
  • लालू यादव के बेल फैसले पर बोलीं कोर्ट पर है विश्वास
  • राबड़ी देवी ने कहा बजट से कोई उम्मीद नहीं
  • जनता को ठगने वाला बजट पेश करेगी मोदी सरकार
  • राजद नेता परिषद के बाहर कर रहे प्रदर्शन और नारेबाजी
  • मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की कर रहे मांग
  • राजद नेता सुबोध राय ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया
  • हंगामे के बीच विधानसभा कि कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
  • विधान परिषद में अल्पसूचित प्रश्नकाल शुरू

सत्र के 5वें दिन सदन पहुंचे तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मॉनसून सत्र के पांचवें दिन सदन पहुंचे थे. उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से लगातार सवाल किए जा रहे थे. जबकि, विपक्ष के विधायक तेजस्वी को लेकर कोई भी जवाब देने से बच रहे थे. हालांकि, सदन पहुंचे तेजस्वी ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. कुछ देर सदन में रुकने के बाद वो निकल गए.

चौथे दिन बांटे गए थे आम और आम के पौधे
मॉनसून सत्र के चौथे दिन सरकार की ओर से विधायकों को आम के पौधे और आम बांटे गए थे. लेकिन, विपक्ष के विधायकों ने इसे लेने से मना कर दियाथा. राबड़ी देवी ने कहा था कि सरकार को शर्म आनी चाहिए. एक तरफ प्रदेश में बच्चों की मौत हो रही है. वहीं, सरकार आम बांटने में लगी हुई है.

स्वास्थ्य व्यवस्था पर विपक्ष आक्रामक
प्रदेश में गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विपक्ष आक्रामक बनी हुई है. कांग्रेस और आरजेडी बच्चों की मौत का जिम्मेदार भी सीएम नीतीश को ठहरा रही है. वहीं, सत्र के पांचवें दिन किसानों का मुद्दा भी विपक्ष की ओर से उठाया गया. प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की गई.

Last Updated : Jul 5, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details