बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा- कांग्रेस मेरी मां है और मां का सौदा नहीं कर सकता

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि निखिल कुमार मेरे पिता समान हैं और उनका टिकट कटना काफी दुखद है. लेकिन बड़ी लड़ाई के लिए कांग्रेस ने बड़ी कुर्बानियां दी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई

By

Published : Apr 4, 2019, 8:29 PM IST

पटनाः बिहार कांग्रेस में मची उथल-पुथल के बीच प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने मान लिया है कि टिकट बंटवारे में उनसे गलती हुई है. गुरुवार को सदाकत आश्रम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल्कुल निराधार है.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि टिकट बेचने का आरोप बिल्कुल गलत है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपनी मां बताते हुए कहा कि टिकट बांटने में गलतियां हो सकती हैं लेकिन वे अपनी मां से धोखा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि निखिल कुमार मेरे पिता समान हैं और उनका टिकट कटना काफी दुखद है. लेकिन बड़ी लड़ाई के लिए कांग्रेस ने बड़ी कुर्बानियां दी है.

पार्टी की परेशानी
गोहिल ने यह भी कहा कि गठबंधन को कायम रखने के लिए कांग्रेस पर कई तरह के दबाव थे. जिस तरह से राजद 27 से घटकर 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उसी तरह कांग्रेस भी 12 सीटों से घटकर 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

शक्ति सिंह गोहिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कार्यकर्ताओं से करेंगे बात
उन्होंने कहा कि पार्टी की जरूरत थी इसलिए निखिल कुमार के अलावा बाकी उम्मीदवारों को टिकट मिलना चाहिए था. निखिल कुमार के समर्थकों द्वारा किए जा रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को कोई नाराजगी होगी तो वे पार्टी से ही इसकी शिकायत करेंगे. उनसे बातचीत की जाएगी और आलाकमान तक भी उनकी बातें पहुंचायी जाएंगी.

याद दिलाई घोषणा
कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सदाकत आश्रम में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर कहा कि यूपीए 1 और यूपीए 2 की सरकार में कांग्रेस ने अपने किए तमाम वादों को पूरा किया था. इस बार के घोषणापत्र में भी किए गए वादों को कांग्रेस पूरा करेगी इसके लिए आम जनता से लेकर अर्थशास्त्री तक के सुझाव लिए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details