पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पश्चिम बंगाल हिंसा पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है वह काफी अफसोसजनक है. अमित शाह के रोड शो में हुए हिंसा पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां लोगों के बीच अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं रह गई है.
चुनाव आयोग का सराहनीय कदम
पटना में ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने जरूरी कदम उठाए हैं. इसके बाद उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वहां के हालात सुधर जाएंगे.
सतपाल महाराज, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण
सतपाल महाराज ने कहा कि रोड शो के दौरान अमित शाह पर हमला करना और बीजेपी की सभा को हर बार रद्द करने या प्रभावित करने की कोशिश करना काफी अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में ऐसी स्थिति कहीं नहीं है जैसी ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में है.