पोस्टर पॉलिटिक्स: 85 फीसदी के 'आरक्षण की जंग' में तेजस्वी बने हैं बहुजन के 'पुरोधा' - बिहार न्यूज
बिहार में आरजेडी की तरफ से आरक्षण को लेकर पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. इसके जरिए 15 फीसदी बनाम 85 प्रतिशत की आरक्षण व्यवस्था की मांग की गई है. साथ ही तेजस्वी को 'बहुजन' का नेता बताया गया है.
पटना:केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में सामान्य वर्गों के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है. बिहार विधानसभा और विधान परिषद से भी यह पास हो चुका है, लेकिन आरजेडी ने इसका विरोध किया था. अब पोस्टर के माध्यम से भी पार्टी की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में लगे पोस्टर में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान पर भी निशाना साधा गया है.
आरजेडी कार्यालय के पास लगाए गए पोस्टर में बिहार शरीफ में हो रहे कार्यक्रम की भी चर्चा की गई है, जो 25 फरवरी को है. पोस्टर बिहार शरीफ के आरजेडी नेताओं की ओर से लगाए गए हैं. जिसमें तेजस्वी यादव को 85% आबादी तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी और अमित शाह को 15 प्रतिशत आबादी की तरफ दिखाया गया है.