बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी नेता का सूमो पर पलटवार, कहा- सुशील मोदी ने बौखलाहट में किया मानहानि का केस

आलोक मेहता ने कहा कि बिहार में महागठबंधन उम्मीदवार जीत की ओर अग्रसर हो रहा है, इससे सुशील मोदी डरे हुए हैं.

आलोक मेहता, आरजेडी नेता

By

Published : Apr 18, 2019, 3:33 PM IST

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का अपराधिक मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद राजद नेता आलोक मेहता ने अपनी प्रतिक्रिया दी. राजद नेता आलोक मेहता ने कहा है कि सुशील मोदी बौखलाहट में है और यही कारण है कि उन्होंने आनन-फानन में राहुल गांधी पर केस दर्ज करवाया.

उन्होंने कहा कि सुशील मोदी देख रहे हैं कि बिहार में महागठबंधन उम्मीदवार जीत की ओर अग्रसर हो रहा है, इससे वे डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कभीं इस तरह का बयान नहीं दिया है. उन्होंने गिने-चुने मोदी टाइटल वाले लोगों पर आरोप लगाया था. कभी राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि देश के सारे मोदी चोर है.

मानहालि केस पर आरजेडी का पलटवार

आलोक मेहता ने कहा कि चुनाव का समय है और यही कारण है कि चुनावी स्टंट बनाकर के सुशील कुमार मोदी राहुल गांधी पर केस दर्ज करवाया है. आज बिहार में दूसरे चरण के मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि जनता आज महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दे रही है. इसलिए आज ही सुशील मोदी ने मुकदमा दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details