बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मिशन शक्ति' की टाइमिंग पर विपक्ष के सवालों को पासवान ने बताया बेतुका, बोले- चुनाव से जोड़ना गलत - DRDO

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने 'मिशन शक्ति' की टाइमिंग पर विपक्ष के सवालों को बेमतलब बताते हुए इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिए यह जरूरी था.

Ramvilas Paswan

By

Published : Mar 27, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/पटना: अंतरिक्ष में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को केंद्रीय मंत्री और एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बड़ी उपलब्धि बताया है. वहीं, इसकी टाइमिंग को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों को उन्होंने बेतुका करार दिया है. उन्होंने कहा कि हर चीज को चुनाव से जोड़ना गलत है.

रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री


रामविलास पासवान ने कहा कि ऐसा करना वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है. इससे पहले यह तकनीक चीन, अमेरिका और रूस के पास थी. उन्होंने कहा कि 'मिशन शक्ति' कठिन ऑपेरशन था, लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों ने कठिन लक्ष्य को हासिल कर लिया है.


केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए पीएम मोदी, इसरो और डीआरडीओ को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में भारत को अहम कामयाबी मिली है. भारत ने अंतरिक्ष में घूम रहे सैटेलाइट का पता लगाकर जरूरत पड़ने पर मार गिराने की क्षमता प्राप्त कर ली है.


एलजेपी प्रमुख ने इसकी टाइमिंग को लेकर उठ रहे विपक्ष के सवालों को गैरवाजिब करार दिया. उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए जरूरी था. चुनाव में फायदे के लिए यह नहीं किया गया है, लिहाजा इसे चुनावी फायदे से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.

Last Updated : Mar 27, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details