बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी मंत्रिमंडल में फिर शामिल होंगे रामविलास पासवान - Chirag Paswan

रामविलास पासवान को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. जमुई सांसद चिराग पासवान ने ऐसा दावा किया है. 1977 के बाद इस बार ये पहला मौका था जब पासवान ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.

रामविलास पासवान

By

Published : May 28, 2019, 9:18 AM IST

पटना: बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और दोबारा चुने गए सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को दावा किया कि उनके पिता और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

राज्यसभा भेजे जाएंगे रामविलास !
चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता को असम या बिहार से राज्यसभा सदस्य बनाया जाएगा.चिराग ने कहा कि मेरे पिता को दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. जमुई सांसद चिराग ने उन खबरों को नजरंदाज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

सभी सीटों पर जीती LJP
लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिली है, लोजपा भी इसी गठबंधन का हिस्सा है. इस जीत से उत्साहित पासवान ने कहा कि अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव में भी यह जीत दोहराई जाएगी.लोजपा बिहार में 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और पहली बार पार्टी को सभी सीटों पर जीत मिली है.

रामविलास ने पहली बार नहीं लड़ा चुनाव
रामविलास पासवान लोकसभा चुनाव 2019 में खुद चुनाव नहीं लड़े थे. उन्होंने पहली बार 1977 में बिहार के हाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव जीता था. उसके बाद से 2019 यह पहला मौका था जब उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details