पटना: बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और दोबारा चुने गए सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को दावा किया कि उनके पिता और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
राज्यसभा भेजे जाएंगे रामविलास !
चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता को असम या बिहार से राज्यसभा सदस्य बनाया जाएगा.चिराग ने कहा कि मेरे पिता को दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. जमुई सांसद चिराग ने उन खबरों को नजरंदाज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.