पटनाः राजधानी में अप्रैल के महीने में ही तापमान 43 डिग्री पर पहुंच गया है. लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना के चिड़ियाघर में पशु-पक्षियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां बड़े जानवरों के लिए उनके बाड़े में कूलर की व्यवस्था की गई है.
राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में इस भीषण गर्मी से पशु पक्षियों को बचाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. बड़े जानवरों के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है. जानवरों के लिए उनके केज में ही एक तरफ कुटिया बनाई गई है. जिसमें कूलर लगाया गया है.
छोटे जानवर और पक्षियों के लिए खास
छोटे जानवरों और पशु पक्षियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. छोटे जानवरों के केज को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया गया है. इस कपड़े को हमेशा भीगा कर रखा जाता है ताकि उन्हें ठंडक महसूस हो सके. पक्षियों के केस को भी इसी तरह कपड़े से ढक दिया गया है और लगातार उस पर कर्मचारियों द्वारा पानी से डाला जाता है. छोटे जानवरों और पक्षियों के केज के आसपास की मिट्टी को हमेशा भीगा कर रखा जा रहा है ताकि इन्हें गर्मी महसूस ना हो.
जानवरों के लिए खास इंतजाम इस भीषण गर्मी में पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के पशु पक्षियों के लिए जू प्रबंधन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. ताकि मूक जीव को गर्मी से राहत दिलाई जा सके. जू प्रबंधन की ओर से लगातार पानी से पटवन किया जा रहा है.