बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चमकी बुखार पर हमलावर विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट, सरकार से मांगे जवाब - BJP

चमकी बुखार पर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ठन गई है. मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 2, 2019, 4:51 PM IST

पटना: मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष दोनों सदनों में चमकी बुखार पर हमलावर है. मंगलवार को भी विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. उनका आरोप है कि चमकी बुखार पर सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया गया. हम यहां गोल-मोल जवाब सुनने के लिए नहीं है. जवाब के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया था.

सरकार पर आरोप
राजद विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बार-बार हम यह कहना चाह रहे थे कि गर्मी के महीने में प्रभावित इलाकों पर स्वास्थ्य विभाग ने मॉनिटरिंग क्यों नहीं की. इतनी मौतों के लिए विभागीय अधिकारियों की भी लापरवाही जिम्मेदार है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने सिर्फ गुमराह करने की कोशिश की. इसीलिए हमने सदन से वॉकआउट कर लिया है.

परिषद में विपक्ष का वॉकआउट

विपक्ष पर पलटवार
बीजेपी विधान पार्षद संजय पासवान ने विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने चमकी बुखार को लेकर काफी उपाय किए हैं और लगातार इसकी रोक-थाम के लिए कोशिश की जा रही है. अगर विपक्ष उस जगह होता तो इतना कर पाना उनके लिए संभव नहीं हो पाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details