बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर, शिक्षकों और बुजुर्गों के लिए नीतीश सरकार ने खोला पिटारा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई फैसलों पर मुहर लगी.

By

Published : May 31, 2019, 6:58 PM IST

Updated : May 31, 2019, 8:45 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना :नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में कुल 23 एजेंडों को पटल पर रखा गया. जिसमें 18 एजेंडों को स्वीकृति दी गई. सीएम वृद्धा पेंशन योजना के लिए 384 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी. वहीं माध्यमिक शिक्षक के वेतन भुगतान के लिए 33 करोड़ को राशि स्वीकृत हुई.

कैबिनेट के प्रधान सचिव संजय सिंह ने बताया कि आज की बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत भारतीय वन सेवा संवर्ग के मुख्य वन संरक्षक कोठी और वन संरक्षण कोटी कुल 5 गैर संवर्गीय पदों के विस्तार की अवधि पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि बिहार आकस्मिक निधि के अस्थाईकाय में 350 करोड़ रूपये को बढ़ाकर अब 8020.04 करोड़ रुपए कर दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी.

संजय सिंह, प्रधान सचिव

कैबिनेट बैठक 23 एजेंडों पर मुहर :-

  • नमामि गंगे के लिए 104.4 करोड़ रुपये दानापुर के लिए.
  • फुलवारीशरीफ में ड्रेनेज समेत अन्य कार्यो पर होगा खर्च.
  • पटना के दानापुर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 5.14 करोड़ की राशि स्वीकृत
  • परिवहन विभाग में चलन्त दस्ता के लिए प्रवर्तन सहायक अवर निरीक्षण के 48 पदों की स्वीकृति
  • माध्यमिक शिक्षक के वेतन भुगतान के लिए 33 करोड़ को राशि स्वीकृत
  • CM वृद्धा पेंशन योजना के लिए 384 करोड़ की राशि स्वीकृत
  • मुख्य वन संरक्षण के 5 पदों पर कार्यरत अफ़सरो के सेवा विस्तार
  • लोकसभा चुनाव के दौरान सामान्य मृत्यु के होने पर 15 लाख मुआवजा
  • हिंसात्मक घटनाओं के कारण मृत्यु होने की वजह से 30 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा
  • मतदान कर्मियों को दिया जाएगा मुआवजा
  • बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र
  • 28 जून से शुरू होगा मॉनसून सत्र
  • 26 जुलाई तक चलेगा यह सत्र
  • कुल 23 बैठके होगी आयोजित
  • नीतीश सरकार का बजट 2019-20 को कराया जाएगा पारित
  • पहले अनुपूरक बजट भी होगा पेश

कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुराने सचिवालय का मुआयना किया. यहां पर सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है. भवन को भूकम्परोधी बनाया जा रहा है. सीएम ने सचिवालय के सौन्दर्यीकरण की तारीफ की.

Last Updated : May 31, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details