पटना:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है. इस क्रम में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और पटना की मेयर सीता साहू ने भी अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान दोनों ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
पटना: मंत्री नंद किशोर यादव और मेयर सीता साहू ने डाला वोट, लोगों से की वोट की अपील - मेयर सीता साहू
पटना नगर निगम में बूथ संख्या 85 पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और पटना की मेयर सीता साहू ने वोट डालकर अपने मतदान का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जमकर मतदान करने की अपील की.
लोगों से वोट की अपील
पटना नगर निगम में बूथ संख्या 85 पर अपने मत का प्रयोग करते हुए नंद किशोर यादव ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है. सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए ताकि देश में एक मजबूत सरकार का निर्माण हो सके.
सीता साहू ने की नगर निगम की तारीफ
इस दौरान पटना की मेयर सीता साहू ने मतदान केंद्रों में दिए गए सुविधाओं के बारे में कहा कि नगर निगम के तरफ से इस बार मतदाताओं को पौधे बाटने की अनोखी पहल की गई. निगम ने मतदाताओं की हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.