बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नमो दीपावली से बीजेपी जोड़ेगी नए समीकरण, 26 फरवरी से होगी शुरुआत - patna

बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक लोगों के घरों में जाकर उनसे दिया जलाने के लिए कहेंगे. 26 फरवरी से पूरे देश में भाजपा कमल ज्योति कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय

By

Published : Feb 20, 2019, 8:18 PM IST

पटनाः आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी नमो दीपावली के जरिए वोटर्स को साधने की कोशिश करेगी. यानि कि बीजेपी लोगों के घरों तक पहुंचकर दीप जलाने की कोशिश करेंगी. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि 26 फरवरी को केंद्र की योजना से लाभ लेने वाले अभ्यार्थी अपने घरों में एक एक दीप जलाएं.

26 फरवरी से पूरे देश में भाजपा कमल ज्योति कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जो कि मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा. भाजपा अध्यक्ष के मुताबिक इस कार्यक्रम का राजनीति से कोई मतलब नहीं है पूरे देश के लोग मानते हैं कि नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है. विकास को लेकर लोग सिर्फ मोदी पर ही भरोसा करते हैं देश के गरीबों को पहली बार मोदी सरकार ने लाभ पहुंचाया है. इसलिए गरीब लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं.

पूरे देश में कमल ज्योति कार्यक्रम का आयोजन

क्या है कमल ज्योती कार्यक्रम
नमो दिपावली कार्यक्रम में बाजेपी उन लोगों को अपने घर में दीप जलाने के लिए प्रेरित करेगी, जिन्हें कई योजनाओं का लाभ मिला है. ऐसा करने में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक लोगों के घरों में जाकर उनसे दिया जलाने के लिए कहेंगे. 26 फरवरी से पूरे देश में भाजपा कमल ज्योति कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसमें हर एक जिले में लगभग 5 लाख दिए जलाए जाएंगे.

अमित शाह करेंगे शुरूआत
कमल ज्योति कार्यक्रम के बहाने बीजेपी अब नए समीकरण जोड़ने की कवायद लग गई है. इसलिए 26 फरवरी से कमल ज्योति कार्यक्रम के तहत भाजपा बूथ लेवल पर जाकर प्रमुख लोगों के घरों में दीप जलाएगी. साथ ही बीजेपी बिहार के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 मार्च से मोटरसाइकिल रैली निकालेगी जिससे लोगों को जन जागरण के माध्यम से जोड़कर अपने सरकार के कार्यकाल का हिसाब बताएंगे. इसमें लगभग चार लाख से ऊपर लोग जुड़ेंगे बता दें कि 26 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी के गाजीपुर में कमल ज्योति कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details