पटना:केन्द्र की मोदी कैबिनेट में एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने मंत्रीमंडल में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि नीतीश के मंत्री और बीजेपी नेता का दावा है कि जेडीयू इसमें शामिल हो सकता हैं.
मोदी और शाह जरूर विचार करेंगे
बिहार सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद सिंह को अभी भी भरोसा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू शामिल हो सकता है. दिल्ली से पटना पहुंचने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया है. उनका कहना है कि मंत्रिमंडल का अभी विस्तार होना बाकी है. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह इसके बारे में सोचेंगे कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल हो.
नीतीश के बयान पर मंत्री जी का दलील
हालांकि कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस स्पष्ट करते हुए कह दिया था कि जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा. लेकिन मंत्री जी का दलील कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि इससे बिहार की एनडीए गठबंधन सरकार पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. कोई असर नहीं पड़ेगा. यहां सब कुछ ठीक-ठाक है. उन्होनें दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नाराज नहीं है.