बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संकल्प रैली में बिहार के लोगों का उमड़ा सैलाब, बोले- 'अबकी बार, 400 पार' - patna news

बिहार के गांधी मैदान में एनडीए की आयोजित संकल्प रैली में पूरे सूबे से लोग पहुंचे. इस रैली में तकरीबन 40 से ज्यादा नेता और मंत्री शामिल हुए.

एनडीए की संकल्प रैली

By

Published : Mar 3, 2019, 7:04 PM IST

पटना: बिहार के गांधी मैदान में एनडीए की आयोजित संकल्प रैली में पूरे सूबे से लोग पहुंचे हैं. वहीं, पीएम के मंच पर आते ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भारत माता की जय के नारे लगवाते हुए पीएम का स्वागत किया. मैदान में उपस्थित लोगों ने नारे लगाते हुए कहा- अबकी बार, 400 पार

गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली में तकरीबन 40 से ज्यादा नेता मंत्री मौजूद हैं. इनमें पीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जमुई सांसद चिराग पासवान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई लोग शामिल हैं.

पाक को चेताया
भारत-पाक के बीच शरहद पर चल रहे तनाव पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि हमने पुलवामा टेरर अटैक के 12 दिन बाद बदला लिया. पीएम मोदी की वायुसेना ने पाक में 300 आतंकियों को मार गिराया. इस बात को सुनते ही मंच पर अबकी बार-400 पार के नारे लगने लगे. लोगों ने इस दो रुझानों से लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details