बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना DM ने पत्नी संग डाला वोट, कहा- इस बार के मतदान में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड - dm kumar ravi

पटना डीएम कुमार रवि ने कहा है कि इस बार पटना में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होंगे. इस बार मतादाना पुराने सारे रिकॉर्ड्स तोड़कर मतदान करेंगे.

पटना डीएम कुमार रवि और उनकी पत्नी

By

Published : May 19, 2019, 2:46 PM IST

पटना: डीएम कुमार रवि ने पत्नी के साथ पटनासाहिब संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 100 पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने यहां वोड डाल चुके PWD और वरिष्ठ नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

बनेगा नया रिकॉर्ड
इस पर जिलाअधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इस बात का भरोसा दिलाया है कि इस बार पटना के मतदाता सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगे और नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

कुमार रवि, पटना डीएम

चलाए जा रहे कई कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वीप के माध्यम से कई तरह के कार्यक्रम चलाए गए हैं, जिससे मतदाता दिन चढ़ने के साथ ही मतदान करने पहुंचेंगे.

शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान
डीएम कुमार रवि ने ईवीएम खराब होने के सवाल पर कहा कि सुबह में कहीं- कहीं से ईवीएम के खराब होने की सूचना आई थी. लेकिन अब सभी को ठीक कर लिया गया है. इसके बाद अब सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details