पटना: मुंगेर से नवनिर्वाचित जदयू के सांसद ललन सिंह ने कहा है कि पहले ही हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे. हमारा अंदाजा सही साबित हुआ है. जो जनादेश हमें मिला है उसका हम सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि अब महागठबंधन की दुकानदारी बंद हो जाएगी.
'बिहार में महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं, बंद हो जाएगी दुकानदारी' - Lok Sabha election
जदयू के सांसद ललन सिंह ने महागठबंधन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने इस महामिलावटी गठबंधन को हराकर यह संदेश दे दिया है कि यहां सिर्फ और सिर्फ विकास ही मुद्दा रहेगा.
'महागठबंधन नहीं महामिलावट'
ललन सिंह ने कहा कि जिस तरह बिहार में महागठबंधन बना था प्रधानमंत्री ने बार-बार यह कहा कि यह महा मिलावट है. जनता ने इस महामिलावटी गठबंधन को हराकर यह संदेश दे दिया है कि यहां सिर्फ और सिर्फ विकास ही मुद्दा रहेगा. जनता विकास के नाम पर ही वोट करेगी.
बंद हो जाएगी महागठबंधन की दुकानदारी-ललन सिंह
जदयू नेता ने कहा कि चुनाव से पहले हमने कहा था कि बिहार में महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है,और चुनाव के बाद जब महागठबंधन के सारे उम्मीदवार हार गए हैं तो अब उनकी दुकानदारी बंद हो गई है. राज्य में वह किसी भी मुद्दे पर एनडीए से आगे नहीं जा सकते है.