पटना: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमायी हुई है. विपक्ष मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है, जबकि आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा इसको लेकर पदयात्रा कर रहे हैं. वहीं, सत्ता पक्ष ने कुशवाहा की पदयात्रा पर कटाक्ष किया है.
कृष्ण नंदन वर्मा से बातचीत करते संवाददाता अविनाश
काराकाट-उजियारपुर की पदयात्रा करें
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरएलएसपी चीफ को अगर पदयात्रा ही निकालनी है तो काराकाट से उजियारपुर की पदयात्रा निकालें, जहां से चुनाव हारे हैं.
पदयात्रा निकालना ठीक नहीं
शिक्षा मंत्री ने खास बातचीत में कहा कि पहले भी जब कुशवाहा केंद्रीय राज्यमंत्री थे तो पदयात्रा निकालते थे, लेकिन मुजफ्फरपुर जैसे मामले पर पदयात्रा निकालना सही नहीं है. क्योंकि पूरा बिहार इससे दुखी है और केंद्र और राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. ऐसे में पूरे बिहार के लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत है.
मौत पर सियासत ना करें
कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि अभी वक्त है चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करना. मगर उपेंद्र कुशवाहा ऐसे मौके पर भी पदयात्रा निकालकर राजनीति चमका रहे हैं.