पटना : बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लोकसभा चुनाव में बिहार से बाहर लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में अपने उम्मीदवार उतारेगी. इन सभी सीटों के लिए प्रत्याशी तय कर लिए गए हैं.
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि पार्टी का बिहार में गठबंधन है, इसके अलावा किसी अन्य राज्य में उनका किसी से कोई गठबंधन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पार्टी लक्षद्वीप और मणिपुर में एक-एक सीट पर, जबकि उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.