बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विवादों के बाद IPS अफसर लिपि सिंह का किया गया तबादला - transferred

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब लिपि सिंह के विरोध में मुंगेर से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने चुनाव आयोग में उनके खिलाफ शिकायत की थी.

ips officer lipi singh transferred after controversy

By

Published : Apr 25, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 7:18 AM IST

पटनाःमोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने आईपीएस अफसर लिपि सिंह का तबादला कर दिया. उनकी जगह बिहार पुलिस सेवा के प्रथम किशोर झा को बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पदभार दे दिया गया है. जबकि लिपि सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस ) पटना में एएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.

चुनाव आयोग के आदेश पर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर लिपि सिंह के तबादले की जानकारी दी. गौरतलब है कि लिपि सिंह जदयू के महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की की बेटी हैं. यह विवाद तब शुरू हुआ जब लिपि सिंह के विरोध में मुंगेर से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने चुनाव आयोग में इनके खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने लिपि सिंह मामले में संज्ञान लेते हुए उनका तबादला कर दिया.

लगे संगीन आरोप
अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने लिपि सिंह के पर अनंत सिंह के करीबियों को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया था. मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर से कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी हैं. हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग द्वारा कोई भी टिप्पणी नहीं की गई थी.

लिपि सिंह का तबादला

20 आईएएस अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर
लोकसभा चुनावों के बाद 11 जिलों के डीएम समेत कई अधिकारी ट्रेनिंग पर जाएंगे. 8 जुलाई से 2 अगस्त तक अधिकारी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग लेंगे. किसी भी आईएएस अफसर के लिए यह ट्रेनिंग लेना अनिवार्य होता है.

इन जिलों के डीएम जाएंगे ट्रेनिंग पर

  • बैजनाथ यादव - अररिया डीएम
  • राजीव रोशन - वैशाली डीएम
  • आलोक रंजन घोष - मुजफ्फरपुर डीएम
  • महेंद्र कुमार - सुपौल डीएम
  • हिमांशु शर्मा - किशनगंज डीएम
  • शीर्षत कपिल अशोक - मधुबनी डीएम
  • राहुल कुमार - बेगूसराय डीएम
  • पंकज दीक्षित - सासाराम डीएम
  • नवीन कुमार - जहानाबाद डीएम
  • देओर नीलेश रामचंद्र - बेतिया डीएम
  • त्यागराजन एस. एम. - दरभंगा डीएम

यह अधिकारी भी जाएंगे ट्रेनिंग पर

  1. संजय कुमार सिंह - प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड
  2. संजय दुबे निगम - आयुक्त मुजफ्फरपुर नगर निगम
  3. कौशल किशोर - अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग
  4. कंवल तनुज - अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग
  5. हिमांशु कुमार राय - अपर सचिव समान प्रशासन विभाग
  6. गोरखनाथ - संयुक्त सचिव जल संसाधन विभाग
  7. विजय कुमार - संयुक्त सचिव राज्यपाल सचिवालय
  8. मिथिलेश मिश्र - कारा महानिरीक्षक गृह विभाग
  9. उदयन मिश्रा - संयुक्त सचिव वित्त विभाग
Last Updated : Apr 26, 2019, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details