पटनाः बाढ़ थाना क्षेत्र के कचहरी चौक पर स्थित नामी राजनंदनी होटल में अज्ञात अपराधियों ने गुरूवार देर रात फायरिंग कर दी. होटल में लगातार तीन राउंड गोलियां चलाई गई जो खिड़की के शीशे के आर पार हो गई.
पटना : होटल में दनादन चली गोलियां - crime in bihar
रोशन कुमार ने कहा कि रात में शटर बंद करके जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. शटर खोल कर देखा गया तो होटल के अंदर दो खोखे पाए गए.
शीशे के आर-पार हुई गोली
होटल व्यवसायी रोशन कुमार ने कहा कि रात में शटर बंद करके जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. शटर खोल कर देखा गया तो होटल के अंदर दो खोखे पाए गए, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया.
देर रात इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर छानबीन में जुट गई है.